रूस की दो दिनों की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रिया पहुंच गए हैं। मंगलवार की देर रात ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत हुआ। वहीं बुधवार 10 जुलाई को दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर चर्चा होगी। इस दौरान वे ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान डर बेले से भी मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें- मॉस्को में भारतवंशियों को PM मोदी ने किया संबोधित, कहा- ‘हमारी सरकार के कई लक्ष्य तीन से जुड़े हैं’
ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने ली पीएम मोदी के साथ सेल्फी
मंगलवार को पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से होटल रिट्ज-कार्लटन पहुंचे, जहां उन्होंने भारतवंशियों से मुलाकात की। यहां उनके स्वागत में वंदे मातरम की धुन बजाई गई। इसके बाद पीएम मोदी स्टेट डिनर के लिए ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से मिलने पहुंचे।
ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने पीएम मोदी के पहुंचते ही उन्हें गला लगाया और उनके साथ सेल्फी ली। पीएम मोदी ने ऑस्ट्रिया में अपने इस शानदार स्वागत के लिए कार्ल नेहमर का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दो दिनों का ऑस्ट्रिया दौरा है। पीएम मोदी 41 साल बाद ऑस्ट्रिया जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी 1983 में ऑस्ट्रिया दौरे पर गई थीं।