जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। यहां के गढ़ी भगवाह इलाके में एनकाउंटर की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने जंगल में आतंकियों को घेर रखा है। उधर,, कठुआ में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए एनआईए की टीम वहां पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़ें- ‘जवानों के बलिदान का लिया जाएगा बदला’, कठुआ आतंकी हमले पर बोले रक्षा सचिव, आतंकवाद को दी चुनौती!
कठुआ में सेना के 5 जवान हुए थे बलिदान
कठुआ में आतंकवादियों के कायराना हमले में सेना के 5 जवान बलिदान हो गए थे। अब इस हमले की जांच के लिए एनआईए की टीम कठुआ पहुंच गई है। घटनास्थल पर पहुंच कर टीम हमले की जांच करेगी। वहीं, इस हमले को लेकर जम्मू कश्मीर के साथ पूरे देश में आक्रोश है।
बता दें कि जब सुरक्षाबलों के 10 जवान सेना के वाहन से बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर नियमित गश्त पर जा रहे थे। तभी मल्हार सड़क से सटी एक पहाड़ी पर छिपे हुए आतंकियों ने जवानों पर हमला बोल दिया था। जैसे ही सैन्य वाहन वहां से गुजरा, आतंकियों ने घात लगाकर पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद आधुनिक हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी।
इस हमले में पांच जवान बलिदान हो गए और पांच जवान घायल हो गए थे। हमले में घायल पांचों जवानों को पठानकोट के सैन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। बता दें कि पिछले एक महीने में ये जम्मू संभाग में छठा बड़ा हमला था, जबकि कठुआ जिले में एक महीने में ये दूसरी बड़ी आतंकी घटना थी।