जोधपुर- IIT जोधपुर ने छात्रों के लिए नई पहल की है। जिसके तहत इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब उन छात्रों के लिए भी आसान होगी जिनकी पकड़ अंग्रेजी भाषा पर कमजोर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर ने इस शैक्षणिक सत्र से ‘बीटेक’ की पढ़ाई हिंदी मीडियम में शुरू करने का फैसला लिया है। इस कदम से उन छात्रों को काफी सहूलियत मिलेगी, जिन्हें अंग्रेजी भाषा के कारण कॉन्सेप्ट क्लियर करने में दिक्कतें आती है। शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में घोषणा की है जिसमें IIT जोधपुर में स्टूडेंट्स अब हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बीटेक कर सकते हैं। इस पहल को मंजूरी दे दी गई है, और इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी है।
बात दें कि IIT जोधपुर से हिंदी मीडियम से बीटेक की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन जेईई एडवांस्ड 2024 स्कोर के आधार पर किया जाएगा। IIT जोधपुर में इस सत्र से बीटेक की क्लासेस हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में शुरू हो जाएंगी। भाषा प्राथमिकता के आधार पर 2 सेक्शन बनाए जाएंगे, जिससे छात्रों को अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। दोनों सेक्शनों को एक ही प्रशिक्षक द्वारा पढ़ाया जाएगा, जिससे निरंतरता और गुणवत्ता बनाए रखी जा सकेगी।
मंत्रालय ने शेयर की पोस्ट-
शिक्षा मंत्रालय ने अपने पोस्ट में लिखा, “शिक्षा मंत्रालय इसे साझा करते हुए प्रसन्न है कि IIT जोधपुर अब इस शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत से बीटेक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में पेश किए जाएंगे! यह पहल यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई है कि सभी छात्र उस भाषा में प्रभावी ढंग से सीख सकें। जिसमें वे सबसे अधिक सहज हों। निरंतरता और गुणवत्ता बनाए रखते हुए दोनों अनुभागों को एक ही प्रशिक्षक द्वारा पढ़ाया जाएगा। यह IIT जोधपुर में अधिक समावेशी और सहायक शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ के मशहूर कवि ‘नरेश सक्सेना’ डिजिटल अरेस्ट, 6 घंटे तक साइबर ठगों ने बनाया शिकार, जानिए पूरा मामला!