दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति घोटाले के आरोपी दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल को पेशी के लिए वारंट जारी किया है। कोर्ट ने मंगलवार को कथित शराब नीति घोटाले में CM अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ ED द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को तलब किया है।
ये भी पढ़ें- जोशीमठ के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने से बद्रीनाथ हाइवे बंद, हजारों यात्री रास्ते में फंसे
12 जुलाई को पेशी का समन जारी
राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जस्टिस कावेरी बावेजा ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CM और आप के खिलाफ दायर सातवीं पूरक अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लिया। अदालत ने केजरीवाल के लिए 12 जुलाई को पेशी का वारंट जारी किया है।
इससे पहले सीबीआई मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने पांच जुलाई को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने जमानत याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 जुलाई की तारीख तय की।
सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर कोर्ट में दी है चुनौती
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था, जहां वो पहले ही ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से बंद हैं। केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर भी कोर्ट में चुनौती दी है।
यह मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित है। कोर्ट ने नोटिस जारी की है और सीबीआई से मामले में जवाब मांगा है। इस मामले में 17 जुलाई को सुनवाई होनी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उन्हें 20 जून को निचली अदालत से जमानत मिल गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी।