गोरखपुर: विवाहित महिला मित्र से मिलने जाना एक सिपाही को इतना भारी पड़ गया कि उसकी जान और नौकरी पर बन आई। महिला मित्र से मिलने गए सिपाही को पहले परिजनों और ग्रामीणों ने पेड़ में बांधकर जमकर पीटा। फिर इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद मामला एसएसपी के संज्ञान में आया, तो उन्होंने सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी।
सिपाही के पिटाई की घटना गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के रकहट गांव की है। कहा जा रहा है कि इसी गांव की रहने वाली एक महिला की दोस्ती डायल 112 में तैनात सिपाही केसरी नंदन से हो गई थी। सिपाही गाजीपुर जिले का रहने वाला है। आरोप है कि सिपाही केसरी नंदन महिला मित्र के कहने पर उसके देवर को मारपीट के मामले में थाने ले जाकर शांति भंग में चालान कर दिया था। जिसके बाद से ही देवर को भाभी और सिपाही पर संदेह हो गया था।
इस घटना के कुछ दिनों बाद सिपाही सादी ड्रेस में महिला से मिलने उसके गांव रकहट पहुंच गया। पहले सिपाही ने आसपास देख, जब उसे कोई नहीं दिखा तो वह चुपके से महिला के घर में घुस गया। लेकिन, यह सब महिला का देवर देख रहा था। वह पहले से ही मौके की तलाश में था। उसने यह देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए। सभी से सिपाही को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। इस दौरान आरोपी सिपाही चिल्लाता रहा कि वह पुलिस में है, उसे छोड़ दो। लेकिन सिविल ड्रेस में होने के कारण उसे कोई पहचान नहीं सका।
यह भी पढ़ें: आगरा में हैवानियत- आरी से कई टुकड़े में काटी गई प्रेमी युवक की लाश, प्रेमिका सहित 4 लोग गिरफ्तार
सूचना पाकर मौके पर गगहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सिपाही को गाड़ी में बैठाकर थाने ले आई। हालांकि, महिला ने सिपाही से किसी भी प्रकार की जान पहचान होने से इनकार किया है। जिसके बाद देवर ने सिपाही के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वहीं, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।