खराब मौसम के कारण जोशीमठ से बद्रीनाथ जाने वाले सड़क मार्ग पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिर जाने से यातायात बाधित हो गया है। जोशीमठ-बद्रीनाथ नेशनल हाइवे के दोनों तरफ हजारों यात्री फंसे हुए हैं। ये घटना जोशीमठ के पास चुंगीधार की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- रामपुर- सपा नेता आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट्स पर चला बुलडोजर, मिनटों में हुआ जमींदोज
लोगों से मौसम देखकर यात्रा करने की अपील
उधर, उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने सुरक्षा के मद्देनजर लोगों से मौसम का रुख देखकर ही यात्रा करने की अपील की है। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद सुमन ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते कुमाऊं का टनकपुर और खटीमा जलभराव से प्रभावित हुआ है।
बता दें कि इससे पहले भी खराब मौसम के चलते सड़क पर मलबा आ जाने के कारण रविवार की सुबह बद्रीनाथ मार्ग अवरुद्ध हो गया था। 34 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पहाड़ का मलबा हटाया गया और सोमवार की शाम को वाहनों की आवाजाही फिर से चालू हुई थी।
मौसम विभाग का अलर्ट
मंगलवार को उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र में इन सभी जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में चल रही है चारधाम यात्रा
बता दें कि इस समय उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है। बरसात के कारण चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदेश में भारी बारिश के कारण अब तक 387 सड़कें बंद हैं, जिनमें से 62 सड़कें खोल दी गई हैं। गढ़वाल मंडल के अंतर्गत सभी जनपदों में बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा है। वहीं कुमाऊं में भारी बारिश होने के कारण कोसी और पनार जैसी नदियां उफान पर हैं।