गोरखपुर- यूपी के गोरखपुर जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने पुलिस की वर्दी पहनकर बेधड़क वसूली की। यह महिला बिहार की रहने वाली है और उसने पुलिस वर्दी पहनकर लोगों से पैसे वसूलने का एक अनोखा तरीका अपना लिया था। जनपद के गुलहरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज चौराहे के आसपास पिछले कई दिनों से यह महिला पुलिस की वर्दी में आकर आने-जाने वाले लोगों और वाहनों से वसूली कर रही थी। लोग उसे महिला दारोगा समझकर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। महिला ज्यादातर छोटे-मोटे चौराहों और ग्रामीण क्षेत्रों में वसूली करती थी।
लेकिन सोमवार को वह गलती से सरहरी चौकी के पास स्थित महाराजगंज चौराहे पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने सरहरी चौकी पर इसकी शिकायत की, जिसके बाद चौकी इंचार्ज अपने साथियों के साथ महाराजगंज चौराहे पहुंचे। महिला उन्हें देखकर वहां से भागने लगी, लेकिन चौकी इंचार्ज ने उसे रोक लिया। पूछताछ में महिला अपना आईडी कार्ड और तैनाती के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सकी। सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि महिला बिहार की रहने वाली है।
कुशीनगर में उसका मायका है। महिला ने अपना नाम रेखा तिवारी बताया। रेखा तिवारी ने पुलिस को बताया कि पुलिस की वर्दी पहनकर लोग आसानी से पैसे दे देते हैं, इसी वजह से उसने वर्दी पहन कर वसूली शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस वर्दी उसे कहां से मिली, इसका जवाब वह नहीं दे पाई। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि रेखा तिवारी वर्दी पहनकर आसपास के कई चौराहों पर वसूली करती थी, खासकर जहां से ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के लोग गुजरते थे। उसका उद्देश्य पुलिस की वर्दी का फायदा उठाकर लोगों से पैसे वसूलना था। पुलिस की वर्दी में वह लोग आसानी से झांसे में आ जाते थे और उसे पैसे दे देते थे।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ में बर्लिंगटन चौराहे पर होटल राज में लगी भीषण आग, शीशा तोड़कर 30 लोगों को सुरक्षित निकाला गया