दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल में अपने वकीलों से दो अतिरिक्त कानूनी मुलाकातों की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस याचिका पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों और ED को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की सुनवाई 15 जुलाई को होगी। ट्रायल कोर्ट ने CM की अर्जी खारिज कर दी है।
जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने केजरीवाल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने वकीलों के साथ हफ्ते में दो अतिरिक्त मुलाक़ातों की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है। अभी केजरीवाल नियमों के मुताबिक हफ्ते में सिर्फ दो बार अपने वकीलों से मीटिंग कर सकते हैं। केजरीवाल का कहना है कि वो 30 से ज्यादा मामलों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में उन मामलों के बारे में चर्चा करने के लिए इन मुलाकातों की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- निठारी कांड में सुनवाई को सहमत हुआ SC, सुरेंद्र कोली को नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब
सिसोदिया ने खटखटाया SC का दरवाजा
उधर,, दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए शराब नीति मामले में ट्रायल शुरू होने में देरी की शिकायत की है।
सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मनीष सिसोदिया की याचिका का उल्लेख करते हुए कहा कि वो पिछले 16 महीनों से जेल में हैं और शराब नीति मामले में सुनवाई शुरू होने में देरी की शिकायत कर रहे हैं। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने गौर करने का आश्वासन दिया है।