Mathura News- हाथरस सत्संग हादसे के बाद रविवार को वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइंस जारी की गई। जिसमें कहा गया, कि तीज त्यौहार पर बुजुर्ग, बीमार और छोटे बच्चे दर्शन करने के लिए न आएं। मंदिर प्रबंधन की तरफ से निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें- जौनपुर- धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
श्रद्धालु व्यवस्थाओं का करें पालन
वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को हमेशा अलर्ट रहना पड़ता है। वहीं, श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से नई गाइडलाइंस जारी करते हुए अपील की गई है कि, बुजुर्ग और छोटे बच्चे मंदिर दर्शन करने के लिए ना आए। जो रास्ते मंदिर प्रशासन की ओर से बनाए गए हैं, उन्हीं का पालन किया जाए। साथ ही मंदिर प्रसाशन की तरफ से बनाई गई व्यवस्था का पालन करने की अपील भी की गई है। श्रद्धालु अपने साथ लाए हुए सामान को मंदिर परिसर से बाहर चिंहित स्थान विद्यापीठ चौराहा, गौतम पड़ा, जुगालघाट, जादौन कर पार्किंग, हरी निकुंज चौराहा पर रख कर आएं।
यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में आयोजित हुई समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव ने अधिकारियों दिए विशेष निर्देश
बताते चलें, कि जुलाई और अगस्त में तीज त्यौहार रक्षाबंधन, गुरु पूर्णिमा और सावन के महीने में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ बांके बिहारी मंदिर में देखी जाती है। वहीं, वीकेंड हॉलीडे होने के कारण दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन की बनाई व्यवस्थाएं फेल हो जाती हैं, इसलिए श्रद्धालुओं के लिए एकल मार्ग की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है।