लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश से गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विज्ञान विभाग की माने तो अभी कुछ दिनों तक बरसात से राहत मिलने का अनुमान नहीं है। यही कारण है कि मौसम वैज्ञानिकों ने पश्चिम यूपी व मध्य यूपी (अवध) के कुछ जिलों में अगले 48 घंटों तक झमाझम बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने 9 और 10 जुलाई के बीच उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उनमें से पश्चिम यूपी के बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के जिले शामिल हैं। वहीं, अवध क्षेत्र के जिलों में लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर आदि जिले शामिल हैं।
बता दें कि जुलाई महीने के पहले ही सप्ताह में भारी बारिश के चलते यूपी, बिहार दिल्ली सहित कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली दिल्ली में भारी बारिश होने से जल भराव की स्थिति देखने को मिली थी। हालांकि, पिछले दो दिनों से दिल्ली में बारिश नहीं हुई है, लेकिन आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं।
वहीं, बात अगर बिहार की करें तो यहां भी स्थिति खराब है। पहले से ही भारी बरसात के चलते कुछ जिलों में यहां हालात सामान्य नहीं हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार में 11 जुलाई तक कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। साथ ही मध्य प्रदेश में भी मानसून सक्रिय हो चुका है। जिसके चलते 15 जुलाई तक यहां भी बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन बिगड़ा रहेगा मौसम
अगर बात पहाड़ी क्षेत्रों की करें तो यहां भी मौसम वैज्ञानिकों ने 11 जुलाई तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश होने की आशंका जताई है। जिसके चलते दोनों पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों में वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है।