Jaunpur News- जौनपुर में रविवार को श्री जगन्नाथ धाम रासमंडल में भगवान श्री जगन्नाथ की धूमधाम से रथयात्रा निकाली गई। आचार्य डा रजनीकांत द्विवेदी के निर्देशन में पूजा की गई। यह पूजन मुख्य यजमान डॉ स्मिता श्रीवास्तव एवं डा रजनीश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से की। जहां उन्होंने भगवान के विग्रह का पूजन करते हुए आरती की। इसके बाद भगवान का दर्शन आम जनमानस को शाही खिचड़ी के भोग के पश्चात प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ेें- बाबा विश्वनाथ की नगरी भगवान जगन्नाथ की आराधना में हुई लीन, हर-हर महादेव का गगनभेदी उद्घोष, रथयात्रा मेला शुरू
हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
विशाल रथयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के दिव्य दर्शन किए और शाही खिचड़ी के प्रसाद का आनंद लिया। सायंकाल भगवान श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र एवं देवी सुभद्रा को रथ पर विराजमान कर रथयात्रा निकाली गयी। रथयात्रा महोत्सव के अध्यक्ष शशांक सिंह तथा नगर पालिका की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या एवं डॉ राम सूरत मौर्य ने भगवान श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र एवं देवी सुभद्रा की आरती उतार कर नारियल तोड़कर रथ यात्रा का आरंभ किया।
यह भी पढ़ें- अयोध्या- राहुल गांधी के बयान को लेकर साधु-संतों में नाराजगी, बोले- संसद में हाथ जोड़कर मांगे माफी
धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा
इस रथयात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अनिल अस्थाना, नवदुर्गा शिव मंदिर के मुख्य ट्रस्टी निखिलेश सिंह सहित जनपद के अनेक गणमान्य लोगों ने हजारों की संख्या में रथ को हाथों से खींचा। यह रथ मानिक चौक, राजा फाटक, सुतहट्टी चौराहा, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, ओलन्दगंज, नवदुर्गा शिव मंदिर, सद्भावना पुल, शाही किला होते हुए रासमंडल स्थित जगन्नाथ धाम में पहुंचकर समाप्त हो गयी।
प्रतापगढ़ से आयी कृष्ण-सुदामा की टोली ने पूरे मार्ग भर भगवान के नाम का संकीर्तन किया। अद्भुत झांकी समस्त श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही। समाज के सभी वर्गों द्वारा रथयात्रा को सकुशल संपन्न कराने में सराहनीय सहयोग किया। रथयात्रा महोत्सव समिति के अध्यक्ष शशांक सिंह तथा महामंत्री शिवशंकर साहू ने संयुक्त रूप से सभी का अभिनंदन करते हुए आभार जताया।