टेंडर कमीशन मामले में आरोपी झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने शनिवार को रांची की PMLA कोर्ट से विधानसभा के स्पेशल सेशन में शामिल होने की अनुमति मांगी है। कोर्ट में उनकी इस अर्जी पर सोमवार को सुनवाई होगी।
वहीं दूसरी ओर 8 जुलाई को झारखंड विधानसभा का स्पेशल सेशन भी शुरू होगा। इसमें CM हेमंत सोरेन बहुमत साबित करेंगे। फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए आलमगीर आलम ने कोर्ट से अनुमति मांगी है। उनकी ओर से हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के कई आदेश का हवाला देकर विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी गई है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली की कोर्ट से बिभव कुमार को फिर झटका, 16 जुलाई तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत
15 मई को हुई थी गिरफ्तारी
आलमगीर आलम को टेंडर घोटाला में 15 मई को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा कारागार में है।
क्या है पूरा मामला ?
बता दें ED ने बीती 5 मई को टेंडर कमीशन घोटाले में तत्कालीन मंत्री आलमगीर के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ED ने संजीव लाल के नौकर जहांगीर और बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकानों से कुल 35.23 करोड़ रुपए नकद बरामद किए थे। इसके बाद 14 मई को आलमगीर आलम को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। कोर्ट में ED ने दावा किया था कि आलमगीर आलम को 1.5% कमीशन मिलता था।