नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ लोको पायलट्स से मुलाकात की थी। लेकिन, यह मुलाकात अब विवादों से घिर गई है। उत्तर रेलवे ने कहा है कि कांग्रेस ने जिन लोको पायलट्स से मुलाकात की फोटो शेयर की है, उसमें दिख रहे लोग उनके उनके क्रू लॉबी के नहीं हैं। ऐसा लगता है कि वह सभी बाहरी हैं। रेलवे अधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी रेलेवे स्टेशन पर आए थे। उनके साथ 7 से 8 कैमरा मैन थे, जो उनकी रील बना रहे थे। लेकिन, उनके साथ जो फोटो में लोको पायलट्स दिख रहे हैं वह हमारे क्रू लॉबी के नहीं लग रहे।
उत्तर रेलवे की ओर से यह बयान आने के बाद भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीया ने रेलवे अधिकारी के बयान की वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि उत्तर रेलवे के मुख्य पीआरओ दीपक कुमार बताते हैं कि कैसे बालक बुद्धि राहुल गांधी गेट पर कैमरामैन और एक निर्देशक की टीम के साथ अपनी बातचीत को शूट करने के लिए पहुंचे…लेकिन शूट में शामिल लोग उनकी लॉबी से नहीं थे! वे भाड़े के लोग थे। यूट्यूबर बनने की ऐसी बेताबी!
Now Deepak Kumar, Chief PRO, Northern Railway explains how Balak Buddhi Rahul Gandhi gate crashed, with a team of cameramen and a director, to shoot his interaction… But the people in the shoot were not from their lobby! They were hired folks.
Such desperation to be a YouTuber! https://t.co/rkgG1U2Cm2 pic.twitter.com/mTufW9SPnm— Amit Malviya (@amitmalviya) July 6, 2024
यह भी पढ़ें: रामविलास पासवान के जन्मदिन पर बोले चिराग, कहा- पीएम मोदी और मेरे पिता ने हमेशा एक-दूसरे को सच्चा दोस्त माना
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने 5 जून को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा था कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट्स से मुलाकात की। ये लोको पायलट देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली रेलवे की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और सुरक्षित करना रेलवे सुरक्षा की ओर हमारा एक मजबूत कदम होगा।