Ayodhya News- दिल्ली की संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद से साधु-संतों में नाराजगी है। साधु-संतों का गुस्सा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको लेकर अयोध्या स्थित बड़ा भक्तमाल मंदिर में प्रमुख मंदिरों के महंत ने निंदा प्रस्ताव पास किया। इस प्रस्ताव के अनुसार यदि, राहुल गांधी संसद में हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगते हैं, तो आगामी कुंभ में यह मुद्दा एक विकराल रूप धारण करेगा।
यह भी पढ़ें- ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने वाले नेताओं को निषाद पार्टी देगी तवज्जो, पार्टी के स्थापना दिवस पर करना होगा शक्ति प्रदर्शन!
साधु-संतों में नाराजगी
अयोध्या के बड़ा भक्तमाल मंदिर में प्रमुख मंदिरों के महंतों द्वारा एक मत से पारित किए गए प्रस्ताव में कहा गया है, कि संत समाज पूरे देश में कांग्रेस के विरुद्ध मुहिम चलाकर बताएंगे, कि कांग्रेस किस तरह से हिंदू और सनातन धर्म के विरुद्ध विषवमन कर रही है। संतों ने कहा जिस तरह से शिवजी का चित्र लेकर राहुल गांधी ने हिंदुओं पर आरोप लगाया है, वह अत्यंत निंदनीय है और किसी भी तरह से क्षम्य नहीं है।
यह भी पढ़ें- हाथरस हादसे पर सूरजपाल जाटव का बयान, आचार्य सत्येंद्र दास ने किया पलटवार जानिए क्या बोले पुजारी!
कांग्रेस के खिलाफ प्रचार
बड़ा भक्त महल मंदिर के महंत अवधेश दास का कहना है, कि माफी मांगने से काम नहीं चलेगा। गले में पत्थर टांग कर राहुल गांधी को जगह-जगह घूमना पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो अयोध्या का संत समाज ही नहीं पूरे देश का संत समाज कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेगा और कांग्रेस की वास्तविकता को उखाड़ कर फेंक देगा। संत समाज कुंभ के मेले में और हर जगह यही आवाज उठाएगा, कि सभी लोग कांग्रेस से नाता तोड़ो। जो कांग्रेस को वोट देगा, वह हिंदू नहीं होगा।
हाथ जोड़कर क्षमा मांगे
सरयू नित्य आरती के महंत शशिकांत दास ने कहा, कि संसद में जो राहुल गांधी ने बयान दिया था। उसके लिए उन्हें उसी संसद में हाथ जोड़कर क्षमा मांगे, नहीं तो इसका घोर विरोध होगा। आने वाले कुंभ में इसका विराट रूप होगा।