Lucknow News- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा हरदोई रोड की बसंत कुंज योजना सेक्टर जे में लगभग 65 एकड़ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल पार्क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल का काम अंतिम दौर में चल रहा है। आने वाली 15 अगस्त तक इस पार्क के दरवाजे जनता के लिए खोले जाने की संभावना है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी कहना है, कि अगस्त में हम इस पार्क का लोकार्पण कर देंगे। बता दें, कि यह पार्क बीजेपी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
यह भी पढ़ें- रोडवेज बसों में लोकतंत्र सेनानियों के पात्र आश्रितों के लिए फ्री यात्रा की सुविधा, मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश की सरकारों द्वारा महापुरुषों के नाम पर कई पार्क, प्रेरणा स्थल और स्मारक बनवाए गए हैं। वहीं, अब प्रदेश की योगी सरकार दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी बाजपेई और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को समर्पित पार्क का लोकार्पण जल्द करने की तैयारी में है। संभावना जताई जा रही है, कि इन पार्कों लोकार्पण जल्द ही करने जा रही है। 15 अगस्त से जनता के लिए खुल सकता है। बताते चलें, कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल का काम अंतिम दौर में चल रहा है। प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा स्थापना और म्यूजियम ब्लॉक भी लगभग तैयार हो चुका है। पार्क का निर्माण 145 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है।.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया, कि हमारी कोशिश है कि अगस्त में हम राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण कर दें। हमने कम बजट में एक बेहतरीन पार्क बनाया है। आम लोगों के लिए यह पार्क एक शानदार मिसाल होगा। यह पार्क बीजेपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने अन्नपूर्णा मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार का होगा विस्तार
इन पार्कों का पहले ही हो चुका है निर्माण
2003 से 2007 के बीच उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। इस दौरान मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने गोमती नगर के विपिन खंड में डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क का निर्माण करवाया था। लगभग 80 एकड़ में फैली इस पार्क के निर्माण में करीब 80 करोड़ रुपए का खर्च आया था। वहीं, मायावती ने लखनऊ और नोएडा में दलित चेतना के करीब आधा दर्जन से अधिक स्मारक और पार्कों का निर्माण करवाया था। डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, डॉ भीमराव अंबेडकर म्यूजिकल फाउंटेन, कांशीराम इको गार्डन, कांशीराम स्मारक स्थल, बौद्ध विहार शांति उपवन और नोएडा में दलित चेतना स्थल का निर्माण लगभग 6000 करोड़ रुपए में किया गया था।
इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समय में गोमतीनगर विस्तार में 300 एकड़ भूमि पर जनेश्वर मिश्र पार्क का निर्माण करवाया गया था। इस पार्क में लगभग 300 करोड़ रुपए का खर्च आया था। फिलहाल इसे एशिया के सबसे बड़े पार्क के रूप में जाना जाता है।