Kanpur News- ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में कानपुर में जन्में नवेंदु मिश्रा फिर से सांसद बन गए हैं। चुनाव जीतने के बाद नवेंदु ने अपने चचेरे भाई डॉ हिमांशु और परिवार के अन्य सदस्यों से फोन पर बात की और सभी ने नवेंदु को बधाई दी। हिमांशु ने कहा, कि ब्रिटेन में बस जाने के बाद भी नवेंदु अपनी संस्कृति और परिवार को नहीं भूले हैं। उन्होंने बताया, कि नवेंदु मिश्रा की भगवान में गहरी आस्था है।
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन चुनाव में लेबर पार्टी की शानदार जीत, PM मोदी ने कीर स्टार्मर को भेजा बधाई संदेश
परिवार के सदस्यों ने मनाया जश्न
ब्रिटेन के आम चुनाव में भारतीय मूल के कई कैंडिडेट ने जीत हासिल की है। जिनमें कानपुर में जन्में नवेंदु मिश्रा का नाम प्रमुख है। बता दें, कि उन्होंने वहां कि लेबर पार्टी से स्टॉकपोर्ट सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। उनकी जीत की खुशी के बाद कानपुर के आर्यनगर में उनके परिवार के सदस्यों ने जश्न मनाया। चुनाव में लगातार दूसरी बार जीतने के बाद कानपुर में अपने चचेरे भाई और डॉक्टर हिमांशु को कॉल की और जीत का आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन चुनाव 2024: ऋषि सुनक ने स्वीकारी हार, जानें कौन हैं कीर स्टार्मर, जो बनने जा रहे अगले PM !
लगातार दूसरी बार बने सांसद
डॉक्टर हिमांशु ने बताया, कि नवेंदु मिश्रा पिछले कई सालों से ब्रिटेन में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। बावजूद इसके वह भारतीय संस्कृति और सभ्यता को नहीं भूले हैं। उन्होंने कहा, कि कोरोना काल से पहले भी नवेंदु सांसद बने थे, तब भी वह लेबर पार्टी से चुनाव जीते थे और एक बार फिर वह लेबर पार्टी से स्टॉकपोर्ट सीट से चुनाव जीते हैं। यहां पर 34 साल के नवेंदु मिश्रा के ताऊ विधु शेखर मिश्रा, बड़ी बहन डॉ शिवानी मिश्रा रह रही हैं।
यह भी पढ़ें- 3 दिवसीय विदेश यात्रा पर रूस और ऑस्ट्रिया जाएंगे PM मोदी, तारीख हुई तय!
नवेंदु मिश्रा की भगवान में है गहरी आस्था
हिमांशु ने बताया, कि नवेंदु का जन्म कानपुर में हुआ। उन्होंने कक्षा 3 तक कानपुर में ही पढ़ाई की। इसके बाद वह फिर मुंबई चले गए। नौकरी के चलते नवेंदु को ब्रिटेन जाना पड़ा और फिर वह नौकरी के दौरान राजनीति में आ गए। परिवार के दूसरे सदस्यों ने बताया, कि राजनीति में आने के बाद नवेंदु पहला चुनाव हार गए थे, हालांकि 2019 में वह दोबारा चुनाव लड़े और सांसद बन गए। इसके बाद 2024 में लगातार दूसरी बार सांसद बने। करीब दो महीने पहले नवेंदु कानपुर आए थे। उन्हें घर का खाना बेहद पसंद है। नवेंदु पूजा-पाठ बहुत अधिक करते हैं, और उनकी भगवान में भी गहरी आस्था है।