गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल शुक्रवार को सिविल लाइंस के जजेज कंपाउंड के समीप अन्नपूर्णा मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य और चिकित्सा केंद्र न केवल उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हैं, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार भी सृजित करते हैं, जिससे स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त होता है। सीएम ने कहा कि एक सौ बेड वाले अस्पताल के खुलने से 500 लोगों को रोजगार मिलता है। ऐसा अस्पताल 500 परिवारों की आजीविका का माध्यम बनता है। सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक अस्पताल स्वास्थ्य के उत्तम केंद्र के साथ-साथ लोगों के विश्वास और रोजगार का भी बड़ा केंद्र होता है।
अस्पताल के निर्माण से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन होता है, जो मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग में करियर बनाने वाले छात्रों और बालिकाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराता है। कहा कि एक सभ्य एवं सुसंस्कृत समाज के लिए अच्छी शिक्षा जितनी महत्वपूर्ण है, उतनी ही महत्वपूर्ण उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं हैं। बढ़ती आबादी, व्यस्त दिनचर्या और जलवायु परिवर्तन के कारण आज नई बीमारियां जन्म ले रही हैं। जिनके इलाज के लिए उत्तम चिकित्सा केंद्र बेहद जरूरी हैं।सरकार, निजी क्षेत्र और धर्मार्थ संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार संभव है।
निजी और धर्मार्थ संस्थाओं ने शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ लाखों लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर सरकार संवेदनशील है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान योजना से 2019 से अब तक करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं। आज गोरखपुर में BRD मेडिकल कॉलेज और एम्स जैसी उच्च सीएम ने गोरखपुर के लिए अन्नपूर्णा मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की नई सौगात पर हॉस्पिटल प्रबंधन और नागरिकों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण और प्रशिक्षित स्टाफ की व्यवस्था की गई है, जो इस बात का उदाहरण है कि इच्छाशक्ति से कुछ भी संभव है। इस पूरे मौके पर अन्नपूर्णा मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, डॉ. ऋषभ गुप्ता, डॉ. नीलिका गुप्ता, और डॉ. तान्या गुप्ता ने सीएम का स्वागत किया। समारोह में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, MLC एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास दास सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- आज नहीं होंगे बाबा बर्बानी के दर्शन, बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित