नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG परीक्षा की नई तारीख का नोटिस जारी कर दिया है। ये परीक्षा अब 11 अगस्त 2024 को होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा के बाद फिलहाल NEET PG की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- SIT ने सौंपी हाथरस हादसे की जांच रिपोर्ट, DM-SSP समेत 100 लोगों के बयान हुए दर्ज
आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा NEET PG परीक्षा की नई तारीख का नोटिस
दो शिफ्ट में आयोजित होने वाले NEET PG एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किया था और 23 जून को वे परीक्षा में शामिल होने वाले थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नई एग्जाम की तारीख का नोटिस चेक कर सकते हैं।
क्यों स्थगित हुआ था NEET PG पेपर ?
दरअसल, NEET PG का आयोजन 23 जून को होना था। लेकिन NEET UG और UGC NET पेपर लीक विवाद के बाद इसे 22 जून को निर्धारित समय से 12 घंटे से भी कम समय पहले परीक्षा की अखंडता के उल्लंघन के प्रयास का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया गया था।