Bareilly Crime News- बरेली जिले में फिर से रहस्यमयी हालत में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। पिछले साल हुई 10 महिलाओं की हत्या और फिर एक दूसरी मौत में हत्या का तरीका एक ही है। जिसको देखकर पुलिस भी हैरत में है। सीरियल किलर को पकड पाने में असफल पुलिस ने महिलाओं को अकेले घर से बाहर नही निकलने की हिदायत दी है। फिलहाल लगातार हो रही हत्याओं को लेकर स्थानीय लोगों में काफी दहशत है। एडीजी रमित शर्मा ने बताया, कि सभी हत्याओं की जांच के लिए विशेष टीमें बनाई गई है। जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें- प्रमोशन के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप, मंत्री के निर्देश पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला!
महिला के गले में मिला साड़ी का फंदा
मामला बरेली के शाही पुलिस थाना क्षेत्र के हौसपुर गांव का है। जहां रहने वाले सोमपाल की 45 वर्षीय पत्नी अनीता देवी का शव शाही-शेरगढ़ मार्ग पर बुझिया माइनर के पास गन्ने के खेत में मिला। पड़ोस के खेत में काम कर रहे नवी हसन ने बताया, कि उसने मेड़ के पास अचेत अवस्था में महिला को देखा। वो भागकर गांव पहुंचा और प्रधानपति राजकुमार समेत अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। पता चला कि अनीता की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया था, महिला के गले में साड़ी का फंदा कसा था।
एक ही तरीके से हत्यारे ने की इन महिलाओं की हत्या
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले साल सिलसिलेवार 10 महिलाओं की हत्या की गई थी। गांव लखीमपुर की महमूदन, कुल्छा की धानवती, सेवा ज्वालापुर की वीरावती, खजुरिया निवासी कुसुमा देवी, शाही के मुबारकपुर की शांति देवी, आनंदपुर की प्रेमवती, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गूला की रेशमा, बुजुर्ग नदी के पास अज्ञात महिला, शाही के खरसैनी की दुलारी देवी और एक अन्य महिला की हत्या हुई थी।
यह भी पढ़ें- चंपई सोरेन की तारीफ…हेमंत पर तंज, BJP सांसद निशिकांत दुबे की पोस्ट से गर्म हुई झारखंड की राजनीति !
अनीता की हत्या के तीन दिन भी खाली हैं पुलिस के हाथ
बताते चलें, कि बीते मंगलवार को अनीता की हत्या हुई थी। हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार बालियान ने बताया, कि अधिकतर महिलाओं के गले में फंदा कसा मिला था। कुछ के शव खराब हो चुके थे, तो पुलिस ने हत्या की बात खारिज कर दी थी। शुरु के एक मामले में परिजनों ने न तहरीर दी और न पोस्टमार्टम कराया।
सभी हत्याओं की फिर से शुरु होगी जांच
बृहस्पतिवार शाम एडीजी और आईजी ने घटनास्थल का दौरा किया और टीमों के कामकाज की समीक्षा की। एडीजी रमित शर्मा ने बताया, कि सभी हत्याओं की फिर से जांच शुरु की जा रही है। इसके लिए पुलिस की सात टीमें बनाई गई हैं। जांच के लिए भी विशेष टीम बनाई गई है। जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।