दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस अमित शर्मा ने दिल्ली हिंसा की साजिश से जुड़े आरोपियों शरजील इमाम और मीरान हैदर की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। अब इनकी जमानत याचिकाओं पर वो बेंच सुनवाई करेगी, जिस बेंच के सदस्य जस्टिस अमित शर्मा नहीं होंगे।
जमानत याचिकाओं पर पहले जस्टिस सिद्दार्थ मृदुल और जस्टिस रजनीश भटनागर की बेंच ने सुनवाई की। उसके बाद जस्टिस सुरेश कैत और जस्टिस मनोज जैन ने सुनवाई की।
ये भी पढ़ें- हाथरस हादसा- सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का विवादों से रहा है पुराना नाता, केयरटेकर ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
दिल्ली हिंसा की साजिश से जुड़े मामले में ये हैं आरोपी
बता दें कि दिल्ली हिंसा की साजिश से जुड़े जिन आरोपियों ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर रखी है, उनमें शरजील इमाम, खालिद सैफी, गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर, शादाब अहमद, अतहर खान, शिफा उर रहमान और सलीम खान शामिल हैं। हाईकोर्ट इस मामले के एक आरोपी इशरत जहां को मिली जमानत को चुनौती देने वाली दिल्ली पुलिस की याचिका पर भी सुनवाई कर रही है।
वहीं हाईकोर्ट ने उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसे उसने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है।