T-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया भारत आ गई है। 29 जून को विश्वकप जीतने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बारबाडोस में बेरिल तूफान के चलते फंसे हुए थे। जिसके बाद बीसीसीआई ने एयर इंडिया के विशेष विमान का इंतजाम करते हुए खिलाड़ियों को नई दिल्ली पहुंचाया। भारतीय टीम के खिलाड़ी आज पीएम मोदी से मिलेंगे। इसके बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होगी। मुंबई में आज शाम T-20 विश्व चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम की विजयी परेड होगी।
ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अन्नू रानी और ज्योति याराजी ने हासिल किया कोटा, पढ़ें ये खास खबर
बता दें कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम, उनके सहयोगी स्टाफ, कुछ बीसीसीआई अधिकारी और खिलाड़ियों का परिवार तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसा हुआ था। टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद से टीम वहीं अपने होटल में रुकी हुई थी।