Lucknow News- चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय की तरफ से लखनऊ स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के निदेशक पद के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसकी अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई है। बता दें, कि संस्थान में निदेशक का कार्यकाल 5 साल का होता है। इसके पहले संस्थान निदेशक का कार्यभार अभी एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो आर के धीमान के पास है। नियमित निदेशक पद के लिए चुनाव के ठीक पहले साक्षात्कार हुआ था। 3 प्रोफेसरों के नाम अंतिम चयन सूची में चुने गए थे लेकिन, शासन की ओर से इसे निरस्त कर दिया गया। अब नए सिरे से आवेदन फिर से मांगे गए हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी के CMO मर्डर केस में CBI कोर्ट का फैसला, दोषी शूटर आनंद प्रकाश को उम्रकैद, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
त्वचा समेत 9 नए विभाग खोलने की तैयारी
वहीं, कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में त्वचा कैंसर से पीड़ितों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। इसके लिए संस्थान में त्वचा कैंसर रोग विभाग खुलेगा। बताते चलें, कि यह प्रदेश का पहला सरकारी संस्थान होगा, जिसमें स्किन कैंसर रोग विभाग खुलेगा। इसके अलावा 8 और विभाग खोले जाएंगे। गवर्निंग बॉडी की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद विभागों को खोलने की कवायद तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बड़ा फैसला, DDU ने सभी UG और PG पाठ्यक्रमों को सेमेस्टर प्रणाली में किया स्थानांतरित
टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट की तरह विकसित होगा कैंसर संस्थान
संस्थान में स्किन कैंसर रोग समेत कई विभाग खोले जाने की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद से मरीजों को मुंबई, दिल्ली आदि शहरों में इलाज कराने के लिए भागना नही पड़ेगा। यहां पर मरीजों को ओपीडी और भर्ती दोनों तरह से इलाज मुहैया कराया जाएगा। लेजर समेत दूसरी आधुनिक तकनीक को शामिल किया जाएगा। बता दें, कि कैंसर संस्थान की ओपीडी में इस समय 250 से अधिक मरीज रोज आ रहे हैं। 200 से ज्यादा बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। 30 डॉक्टर और 100 से अधिक रेजीडेंट डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं।