नई दिल्ली: मंगलवार को यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अब तक 121 लोगों की जान जा चुकी है। कई लोगों की हालत गंभीर है। ऐसे में यह घटना अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सुर्खियों में बनी हुई है। एक ओर जहां यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। तो वहीं, विदेशों से भी शोक संदेश प्राप्त हो रहे हैं। इसी कड़ी में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को शोक संदेश भेजा है।
वकील विशाल तिवारी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हाथरस घटना की जांच कराने और जिम्मेदारी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की जांच कमेटी बनाने और इस मामले पर प्रदेश सरकार द्वारा स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने की मांग की गई है। साथ ही ऐसे समारोह के आयोजन से पहले दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जताया दुख
वहीं, इस घटना को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुख जताया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा है। उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा कि ‘हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी सहानुभूति है। हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी को हाथरस हादसे के पीछे साजिश की आशंका, बाबा के सेवादारों को लेकर कही बड़ी बात!
हादसे में 121 लोगों की गई जान
बता दें कि हाथरस में भोले बाबा ऊर्फ सूरजपाल के सत्संग के दौरान 2 जुलाई को मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। इस मामले में पुलिस ने सत्संग कार्यक्रम के मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर और अन्य आयोजकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 110, 126 (2), 223 और 238 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।