Lucknow Crime News- उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में छात्रा पर एसिड से हमला किया गया। इस हमले में छात्रा और उसका भाई बुरी तरह से घायल हुआ है। दोनों को इलाज के लिए केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि, छात्रा अपने भाई की काउंसलिंग के लिए उसके साथ केजीएमयू आई थी। पुलिस के मुताबिक छात्रा और उसका भाई चौक स्टेडियम के पास खड़े हुए थे, तभी उन पर तेजाब फेंका गया। फिलहाल आरोपी युवक मौके से फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- बीमारी के चलते जेल से अस्पताल पहुंचे उद्यमी नवीन जैन, 52 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के मामले में हुए थे गिरफ्तार
डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने बताया, कि 20 वर्षीय छात्रा बुधवार सुबह मड़ियांव के रहने वाले अपने मौसेरे भाई से मिलने गई थी। दोनो चौक स्टेडियम के पास खड़े हुए थे, तभी करीब आठ बजे काली टी-शर्ट पहने एक युवक उनके पास आया और छात्रा से बात करने की कोशिश करने लगा। इस पर छात्रा और उसके भाई ने युवक को वहां से भगा दिया। इसके बाद वो युवक वहां से चला गया और दोबारा फिर लौटा और अपने बैग से बोतल निकाल कर दोनों के ऊपर एसिड फेंक दिया। दोनों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर ने उन्हें केजीएमयू ले गए। जहां उपचार के लिए दोनों को प्लास्टिक सर्जरी विभाग में एडमिट कराया गया।
यह भी पढ़ें- हाथरस हादसा- CM Yogi ने घायलों से की मुलाकात, डॉक्टरों और अधिकारियों को दिए निर्देश
आरोपी युवक की हो रही तलाश
पुलिस के मुताबिक छात्रा का भाई केजीएमयू में फर्स्ट ईयर का छात्र है। पुलिस का कहना है, कि इस मामले में पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। वहीं, डॉक्टरों के मुताबिक दोनों का इलाज किया जा रहा है। छात्रा के चाचा ने बताया, कि पीड़िता का आधा चेहरा एसिड से बुरी तरह से झुलस गया है। बहन को बचाने के लिए उसके सामने आए भाई की पीठ में एसिड पड़ने की वजह से गंभीर घाव हुए है।