विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। बेरिल तूफान की वजह से बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम बुधवार को एयर इंडिया के विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। ये स्पेशल फ्लाइट गुरुवार की सुबह तक नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली पहुंचने के बाद टीम इंडिया प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकती है।
जानकारी के अनुसार, इस स्पेशल फ्लाइट को ‘क्रिकेट 24 विश्व चैंपियन फ्लाइट’ का नाम दिया गया है। विमान में करीब 22 भारतीय खेल पत्रकार भी हैं, जो बारबाडोस में फंस गए थे। फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टीम इंडिया ने T-20 विश्वकप जीता है। T-20 विश्वकप इतिहास में ये पहला मौका है, जब किसी टीम ने अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा जमाया है।
ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अन्नू रानी और ज्योति याराजी ने हासिल किया कोटा, पढ़ें ये खास खबर
लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने जीती है ICC ट्रॉफी
भारतीय टीम ने करीब 11 साल बाद किसी ICC खिताब को जीता है, वहीं 17 साल के बाद T-20 विश्वकप की ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है। इस पूरे विश्वकप के दौरान भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं हारा। बारबाडोस में हुए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराने में सफलता पाई थी। इसके बाद से भारतीय टीम बारबाडोस में ही बेरिल तूफान के चलते फंसी थी।