प्रयागराज: गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर मामले पर आज बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। अगर कोर्ट अफजाल को दो साल से अधिक की सजा सुनाती है, तो उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द हो जाएगी। अब ऐसे में अफजाल समर्थकों की नजर आज होने वाली अदालत की सुनवाई पर रहेगी।
उल्लेखनीय है कि कृष्णानंद राय हत्याकांड में अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अफजाल को 4 साल की सजा सुनाई थी। यह सजा 29 अप्रैल 2023 को सुनाई गई थी। जिसके बाद 1 मई 2023 को लोकसभा सचिवालय से अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता खत्म कर दी थी।
हालांकि, वह इस सजा के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे थे। जहां उन्हें जमानत तो मिल गई, लेकिन कोर्ट ने उनकी सजा को बरकरार रखा था। जिसके बाद अफजाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। जहां उनकी सजा पर रोक लगा दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को इस मामले में निश्चित समयावधि के दौरान सुनवाई करने की बात कही थी। जिस पर आज 3 जुलाई बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट फैसला सुनाएगी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में सहारा इंडिया के ठिकानों पर ED की रेड, चिटफंड घोटाले से जुड़े मामले में कार्रवाई
2019 में जहां अफजाल अंसारी बसपा के टिकट पर गाजीपुर लोकसभा से जीत कर संसद पहुंचे थे, वहीं अबकी बार 2024 में वह सपा के प्रत्याशी के रूप में जीत कर सांसद बने हैं। लेकिन उनकी संसद की सदस्यता पर खतरे की तलवार लटक रहा है। बहुत कुछ आज के हाई कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा।