एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली अन्नू रानी और एशियाई एथलेटिक्स चैंपियन ज्योति याराजी ने अपनी विश्व रैंकिंग के जरिए भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में एथलेटिक्स कोटा हासिल किया है। मंगलवार को विश्व एथलेटिक्स द्वारा रोड टू पेरिस 2024 की अंतिम स्टैंडिंग की आधिकारिक पुष्टि की गई। बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए एथलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए क्वालीफिकेशन विंडो 30 जून को खत्म हो गई है।
दरअसल एथलीट या तो अपने संबंधित इवेंट के लिए प्रवेश मानक को पूरा करके या क्वालिफिकेशन विंडो समाप्त होने के बाद रोड टू पेरिस रैंकिंग में कट-ऑफ के अंदर आकर अपने देश के लिए पेरिस ओलंपकि 2024 का कोटा प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे टूर पर रवाना हुई भारतीय क्रिकेट टीम, पांच T-20 मैचों की सीरीज़ में लेगी हिस्सा
रोड टू पेरिस रैंकिंग में अन्नू रानी 21वें पायदान पर रहीं, ज्योति ने 40 का कट ऑफ हासिल किया
जैवलिन थ्रोअर अन्नू रानी रोड टू पेरिस रैंकिंग में 21वें पायदान पर रहीं। वहीं ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में 34वां स्थान हासिल कर 40 का कट-ऑफ हासिल किया। अन्नू रानी और ज्योति याराजी दोनों ही अपनी-अपनी स्पर्धाओं में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं।
उधर,,दो बार के पुरुष शॉटपुट एशियाई चैंपियन तजिंदरपाल सिंह तूर ने अपने इवेंट में 23वें स्थान पर रहने के बाद पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा हासिल किया। महिलाओं की शॉटपुट स्पर्धा में एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता आभा खटुआ भी 23वें स्थान पर रहीं।
रोड टू पेरिस रैंकिंग में अबतक टॉप 32 खिलाड़ियों को कोटा
बता दें कि रोड टू पेरिस रैंकिंग में अबतक शीर्ष 32 खिलाड़ियों ने कोटा हासिल किया है। राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के पास ओलंपिक खेलों में अपने-अपने देशों के प्रतिनिधित्व के लिए विशेष अधिकार प्राप्त है। एथलीटों की भागीदारी उनके राष्ट्रीय ओलंपिक समतियों द्वारा पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनके चयन पर निर्भर करती है। इससे पहले भारत ने एथलेटिक्स में प्रवेश मानकों को पूरा करके और योग्यता प्रतियोगिताओं के माध्यम से कट ऑफ बनाकर 14 कोटे हासिल किए थे।