Dehradoon News- उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग नई नीति तैयार कर रहा है। जिसके जरिए डॉक्टरों को उनकी इच्छा के अनुसार तैनाती दी जाएगी। यदि किसी कारणवश उनकी इच्छा के अनुसार तैनाती नहीं मिल पाती हैं, आने वाले समय में उनको ऐसी जगह तैनाती दी, जाएगी जहां वो करना चाहते हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया, डॉक्टरों की समस्याओं को देखते हुए नई नीति लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- मायावती ने राहुल गांधी के हिंदुओं को हिंसक बताने वाले बयान पर साधा निशाना, कहा- ‘संविधान में सभी धर्मों का सम्मान’
उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से डॉक्टर्स के हित में नई नीति लागू करने का प्रस्ताव पास करने की तैयारी कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया, कि जब भी डॉक्टर्स का तबादला किया जाता है, तो उनको काफी दिक्कतें होती हैं। ऐसे में डॉक्टर्स की समस्याओं को देखते हुए नई नीति लाई जा रही है। इस नीति में ये प्रावधान रहेगा, कि डॉक्टर्स को उनकी इच्छा के अनुसार तैनाती दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर्स को पहले साल उनकी इच्छा के अनुसार तैनाती नहीं मिलती है, तो उनको ये पता रहेगा कि अगले कुछ साल में उनको कहा तैनाती दी जाएगी। ऐसे में अगर तबादले की स्पष्टता रहेगी तो डॉक्टर्स पहाड़ में भी जाएंगे और अच्छा काम भी करेंगे।
यह भी पढ़ें- IGRS पर फर्जी निस्तारण रिपोर्ट मिलने पर नाराज हुए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डीजी हेल्थ की अध्यक्षता में एक कमेटी भी गठित की गई है, जिसके तहत अगर डॉक्टर्स का तबादला किया जाता है या फिर नई जगह पर ज्वाइनिंग दी जाती हैं, तो उस नई जगह पर डॉक्टर्स के लिए आवास के साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी, ताकि वो वहां पर ज्वाइन कर मरीजों को देख सकें।