जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 T-20 मैचों की सीरीज के लिए कोच वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान शुभमन गिल के साथ मंगलवार को मुंबई से रवाना हुई। सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में होगा।
ये भी पढ़ें- BCCI चार्टर्ड फ्लाइट से टीम इंडिया को लाएगी भारत, तूफान की वजह से अभी बारबाडोस में हैं भारतीय खिलाड़ी
बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान किया था। इस दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। T-20 वर्ल्डकप खेलने गई भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी भी इस दौरे के लिए शामिल किए गए हैं, जिनमें यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन हैं।
दरअसल T-20 विश्वकप जीतने के बाद भारतीय टीम बेरिल तूफान के कारण अभी बारबाडोस में ही है। बाकी जो खिलाड़ी भारत में थे, वे कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो गए हैं। BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर टीम की रवाना होने की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं।
पहले 2 T-20 के लिए 3 नए खिलाड़ी शामिल
बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 T-20 के लिए 3 नए प्लेयर्स को रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा है। ओपनर साई सुदर्शन, विकेटकीपर जितेश शर्मा और पेसर हर्षित राणा को संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशश्वी जायसवाल के रिप्लेसमेंट के लिए चुना गया है, क्योंकि ये तीनों तूफान के चलते अभी बारबाडोस में ही हैं।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच हुए हैं T-20 के 8 मुकाबले
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 8 T-20 मुकाबले हुए हैं। इन 8 मैचों में से भारत ने 6 में जीत दर्ज की है, वहीं जिम्बाब्वे ने 2 मैचों में सफलता हासिल की है। दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच खेले गए हैं, जहां भारत को 54 बार जीत मिली है और 10 बार जिम्बाब्वे की टीम ने सफलता पाई है, जबकि 2 मैच टाई रहे हैं। टेस्ट मैचों की बात करें तो दोनों देशों के बीच कुल 11 टेस्ट मैचों में से 7 बार भारत को जीत मिली है जबकि 2 बार जिम्बाब्वे ने बाजी मारी है, वहीं 2 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं।