Lucknow News- उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने IGRS (इन्टीग्रेटेड ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम) पर शिकायतों के फर्जी निस्तारण के मामले में नाराजगी जाहिर की है। चीफ सेक्रेटरी ने आईजीआरएस पर होने वाली शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जब जानकारी की और उसका रेंडम आधार पर परीक्षण करवाया, तो फर्जी निस्तारण की बात सामने आई। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- मानहानि मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए ‘राहुल गांधी’, संसद की कार्यवाही का दिया हवाला, जानिए अगली सुनवाई कब!
मुख्य सचिव स्वंय करेंगे IGRS की जांच
उन्होंने अधिकारियों पर नारजागी जाहिर करते हुए कहा, कि प्रत्येक दिन वह खुद आईजीआरएस पर शिकायतों का रेंडम आधार पर परीक्षण करवाएंगे और सक्षम अधिकारी को भेज कर उसका सत्यापन कराया जाएगा। शिकायतों का फर्जी निस्तारण अगर पाया गया, तो जिस अधिकारी ने उसकी रिपोर्ट फर्जी लगाई होगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- इंदौर अनाथ आश्रम में अचानक कई बच्चों की बिगड़ी तबीयत, 2 की मौत 12 की हालत गंभीर, जानिए पूरा मामला!
लापरवाही बर्दाश्त नहीं
बता दें, कि मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आज लोक भवन के मुख्य सचिव कार्यालय में आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के संबंध में बैठक की और निस्तारण के सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का वह प्रत्येक दिन परीक्षण करेंगे और रेंडम आधार पर 5 से 10 शिकायतों का परीक्षण कराया जाएग। साथ ही उन्होंने समस्याओं का निस्तारण गंभीरता से करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। आगे उन्होंने कहा, कि किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।