Lucknow News- आईएएस अधिकारी किंजल सिंह ने यूट्यूबर उस्मान सैफी उर्फ उस्मान अली के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। अधिकारी ने यूट्यूबर और कथित पत्रकार उस्मान सैफी पर आरोप लगाया है, कि उनके स्वर्गवासी माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और गलत सूचना सोशल मीडिया में प्रसारित कर दी है। इससे माता-पिता के साथ उनकी भी सामाजिक छवि धूमिल हो रही है।
यह भी पढ़ें- यूपी में 60 साल से अधिक आयु वाले साधु-संतों को मिलेगी आर्थिक मदद, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश !
आईएएस किंजल सिंह के शिकायती-पत्र में कहा गया है, कि गोंडा निवासी स्वकथित पत्रकार उस्मान सैफी सफर उर्फ उस्मान अली ने अपने यूट्यूब चैनल उस्मान सैफी सफर पर भ्रामक, झूठा, मनगढ़ंत और आपत्तिजनक वीडियो डाला है। वीडियो के माध्यम से मेरे स्वर्गीय माता-पिता का चरित्र हनन किया गया है। यह कृत्य उस्मान ने जानबूझकर किया है। आरोपी ने लांछन लगाकर निहित स्वार्थवश मेरी व मेरे स्वर्गवासी माता-पिता की मानहानि की है। ये आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों एक्स, पिंटरेस्ट, व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक लगभग 3.35 लाख लोग देख चुके हैं।
बिना सहमति के बनाया गया वीडियो
यूट्यूबर उस्मान सैफी पर आरोप है, कि वीडियो परिवार के किसी भी सदस्य की सहमति के बिना बनाया गया है, जो पूर्ण रूप से निराधार और झूठे तथ्यों पर आधारित है। वीडियो बिना किसी साक्ष्य एवं प्रमाण के आधार पर बनाया गया है। जिसके कारण मेरे कई शुभचिंतकों, हितैषी, मित्रों तथा रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं। जिससे मैं गंभीर रूप से कुंठित और मानसिक दबाव में हूं। इस वीडियो की वहज से मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। फिलहाल शिकायत के बाद गोमतीनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की बात कही जा रही है।