लखनऊ: यूपी के सभी प्रमुख मंदिरों और तीर्थस्थलों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। इसको लेकर योगी सरकार ने एक केंद्रीकृत पोर्टल बनाने की कवायद प्रारंभ कर दी है। इस पोर्टल पर धार्मिक स्थलों के पौराणिक, ऐतिहासिक महत्व की पूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी। इसको लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। सीएम ने सोमवार की शाम धर्मार्थ कार्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए केंद्रीकृत पोर्टल बनाने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों ने सीएम योगी को बैठक में बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख तीर्थ स्थलों को चिंहित कर इनके बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। हिंदू मंदिरों के साथ-साथ सिख, बौद्ध और जैन धर्म के स्थलों को भी इस केंद्रीकृत पोर्टल में शामिल किया जाएगा। साथ ही जिन तीर्थस्थलों के जीर्णोद्धार की जरूरत होगी उनका जीर्णोद्धार किया जाएगा। सीएम ने अधिकारियों से सीतापुर के नैमिषारण्य में बन रहे वैदिक विज्ञान केंद्र के कार्य प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। सरकार इसको लेकर 5 एकड़ जमीन और बजट भी आवंटित कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ बताते हुए CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘हिंदू भारत की आत्मा’
इसके अलावा सीएम योगी ने अधिकारियों से पुरोहित कल्याण बोर्ड के गठन पर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इसके तहत प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के पुजारियों, पुरोहितों,व साधु-संतों का सर्वे कर उन्हें आर्थिक, चिकित्सकीय व अन्य सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम योगी ने अधिकारियों से इसको लेकर तेज गति से काम करने को कहा है।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, मुफ्त बिजली के रजिस्ट्रेशन अब 15 जुलाई तक होंगे