Lifestyle:- पूरे देश में अब मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है। ऐसे में कुछ लोगों मौसम का आनंद लेने के लिए बाहर घूमना बेहद पसंद करते हैं। लेकिन बरसात के मौसस में घूमना रिस्की भी होता है। फिर भी यदि आप बारिश के इस मौसम में कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि यदि आप इन बातों का ध्यान धीं रखोगे तो आपको घूमने-फिरने के दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं कि बारिश के मौसम में कहीं बाहर घूमने जाने के दौरान हमें किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
मौसम की जानकारी-
यदि आप बारिश के मौसम में कही बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे जरूरी और सबसे मुख्य बात यह है कि आप जहां जा रहे हैं वहां के मौसम की जानकारी अवश्य लें। यह आपकी और आपके साथियों की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है। बारिश के मौसम में इस बात का जरूर ख्याल रखें।
वॉटर प्रूफ बैग-
आपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए आप अपने साथ वॉटर प्रूफ बैग कैरी करें। इससे यदि आप बारिश में भीग जाते हैं तो आपका कीमती सामान सुरक्षित रहेगा। इसके साथ ही कुछ छोटे प्लास्टिक के जिपलॉक बैग्स रखें। आप इसमें अपना वॉलेट और फोन रख सकते हैं।
सही कपड़े और जूते-
बारिश के मौसम में नमी के चलते वातावरण में उमस हो जाती है। जिसके कारण पसीना अधिक आता है। ऐसे में आप अपने साथ उन कपड़ों को कैरी करें। जिन्हें पहनकर आपको कम गर्मी लगे। इसके साथ ही, जूते भी ऐसे कैरी करें जिन्हें आप आसानी से सुखा सकें। ध्यान रखें कि ग्रिप वाले जूते पहनें।
बीमारियों से बचें-
बरसात के मौसम में मच्छरों का आतंक काफी अधिक बढ़ जाता है। अपने साथ, मच्छरों से बचने के लिए मॉइस्क्यूटो रिपेलेंट रखें। पूरी बाजू वाली कपड़ें पहनें। साथ ही, बाहर खाना खाते समय हाइजीन का खास ख्याल रखें। किसी साफ जगह को चुने जहां भोजन करें।
यह भी पढ़ें:- ‘हिंदुओं’ पर राहुल गांधी ने सदन में ऐसा क्या कहा, कि जवाब देने खड़े हो गए PM मोदी ?, पढ़ें पूरी खबर