Lucknow News- सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नवनियुक्त चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह के साथ पहली समीक्षा बैठक की। इस बैठक में बाढ़ प्रबंधन और जन-जीवन की सुरक्षा को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित शासन के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर- तीन कानून लागू होने से पीड़ितों को मिलेगा जल्दी न्याय, ब्रिटिश काल के कानूनों का हुआ अंत
समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रबंधन और जन-जीवन की सुरक्षा को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। सीएम ने कहा, कि बाढ़ से जन-जीवन की सुरक्षा के लिए अंतर्विभागीय कोऑर्डिनेशन जरुरी है। बाढ़ से बचाने के लिए बेहतर कोऑर्डिनेशन, क्विक एक्शन और बेहतर प्रबंधन से बाढ़ की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा, कि प्रदेश में बाढ़ की दृष्टि से 24 जिले अति संवेदनशील श्रेणी आते हैं।
यह भी पढ़ें- सांसद अवधेश प्रसाद बोले- लोकसभा में उठेगा अयोध्या के ‘राम पथ’ का मामला, हाई लेवल कमेटी करे जांच
जल शक्ति मंत्री एवं दोनों राज्यमंत्री करेंगे क्षेत्रों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ की आपात स्थिति के लिए पर्याप्त रिजर्व स्टॉक का एकत्रीकरण कर लिया जाए। सीएम ने कहा, कि जल शक्ति मंत्री एवं दोनों राज्यमंत्री द्वारा अति संवेदनशील तथा संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण करें। साथ ही बाढ़ बचाव से जुड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी फ्लड यूनिट तथा आपदा प्रबंधन टीमें 24×7 एक्टिव मोड में रहें।
अधिकारियों को किया निर्देशित
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा, कि आपदा मित्र स्वयंसेवकों के साथ-साथ होमगार्डों की सेवाएं भी ली जानी चाहिए। किसकी तैनाती कब और कहां होनी है, इस बारे में कार्ययोजना तैयार कर लें। सभी एजेंसियों के बीच बेहतर कोऑर्डिनेशन होना चाहिए। अतिवृष्टि के कारण जिस भी किसान की फसल खराब हो, बिना विलंब उसकी क्षतिपूर्ति कराई जाए। इसके अलावा, किसानों को मौसम पूर्वानुमान से अवगत कराते हुए खेती-किसानी के लिए अनुकूल परिस्थितियों के बारे में जागरुक करें। बरसात के कारण निर्माण परियोजनाओं पर होने वाले असर को देखते हुए पहले से आवश्यक प्रबंधन कर लिया जाना चाहिए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली के पोल, तार, सड़क आदि समय से ठीक कर लिए जाने चाहिए।