Bareilly News- उत्तर प्रेदश के बरेली जिले में मुस्कान सैफी ने इस्लाम धर्म छोड़कर पवित्र अग्नि के 7 फेरे लिए और हिंदू रीति रिजाव से राजेश कुमार से शादी कर ली। बताते चलें, कि मुस्कान सैफी उर्फ खुशी दिल्ली की रहने वाली है। 6 महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी राजेश से दोस्ती हुई थी। उसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। मुस्कान सैफी ने बताया, कि उसे मुस्लिम समाज के तीन तलाक और हलाला जैसी प्रथाओं से नफरत है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार की जान-पहचान पहले इंस्टाग्राम पर नई दिल्ली की रहने वाली मुस्कान सैफी से हुई थी। धीरे-धीरे वीडियो कॉल पर बातचीत होने लगी और 6 महीने की मुलाकात में दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा लीं। इसके बाद शादी करने का फैसला कर लिया। मुस्कान सैफी के मुस्लिम समुदाय से होने के चलते उसके परिजन इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे, इस पर सैफी ने अपना घर छोड़ने का फैसला कर लिया और भाग घर बरेली जा पहुंची।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड- नए कानून के अन्तर्गत हरिद्वार में लिखा गया पहला मुकदमा, सीएम धामी ने बताया ऐतिहासिक
पुलिस के मुताबिक दोनों बालिग हैं। रविवार को राजेश और सैफी बरेली के अगस्त मुनि आश्रम पहुंचे। यहां दोनों ने अपनी मर्जी से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। शादी करने वाले पंडित के के शंखधार ने बताया, कि दिल्ली के रहने वाली मुस्कान सैफी ने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू रीति-रिवाज से राजेश कुमार के साथ सात फेरे लिए हैं। मुस्कान सैफी ने अपना नाम बदलकर अब खुशी रख लिया है। सैफी के पिता विजेंद्र सिंह ने भी एक मुस्लिम युवती के प्यार में हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था। वहीं मुस्कान सैफी उर्फ खुशी ने बताया, कि उसे मुस्लिम समाज की तीन तलाक और हलाला जैसी प्रथाएं अच्छी नहीं लगती हैं।