Lucknow News- देश की प्रतिष्ठित लॉ यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई करने का सपना देखने वाले छात्रों को लखनऊ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एक सुनहरा अवसर देने जा रहा है। यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों को देश में आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन लॉ टेस्ट पास करना अनिवार्य नहीं होगा। इसके अलावा 3 वर्षीय एलएलबी कोर्स की शुरुआत भी होने जा रही है। बताते चलें, कि संस्था में अभी तक 5 वर्षीय एलएलबी की मान्यता थी।
यह भी पढ़ें- मुंबई से प्रयागराज पहुंची राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम, ग्राम प्रधान समेत 3 लोगों के घरों पर डाली दबिश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के अगले सत्र में कानून की पढ़ाई करने वाले छात्र अब इसी संस्थान से 3 वर्षीय एलएलबी कोर्स भी कर सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अपने स्तर से एडमिशन प्रक्रिया आयोजित करेगा। कुलपति प्रोफेसर अमरपाल सिंह ने बताया, कि विधि विश्वविद्यालय में अब तक 5 साल का एलएलबी कोर्स कराता आ रहा है, लेकिन अब नई व्यवस्था के अन्तर्गत 3 वर्षीय एलएलबी कोर्स भी शुरु होगा। विश्वविद्यालय की तरफ से इसका प्रस्ताव पास करके मान्यता के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- ICC ने घोषित की T-20 वर्ल्डकप की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’, 11 में से 6 भारतीय क्रिकेटर शामिल
देश की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में है शामिल
कुलपति ने बताया कि 3 वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम को शुरु करने के लिए विश्वविद्यालय स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया, कि देश में करीब 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हैं। इनमें डॉ लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी की स्थिति काफी अच्छी है। 1000 से अधिक छात्र फाइव ईयर एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं। इनको पढ़ाने के लिए 26 शिक्षक नियुक्त हैं।