अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने T-20 वर्ल्डकप 2024 के लिए ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित की है़। ICC की इस टीम के 11 खिलाड़ियों में 6 भारतीयों को शामिल किया गया है। इनमें रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का नाम रखा गया है। वहीं, रनरअप रही साउथ अफ्रीकन टीम का कोई भी खिलाड़ी इन 11 खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- भारत ने रचा इतिहास, दूसरी बार T-20 वर्ल्डकप किया अपने नाम, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया
ICC की टीम में 6 भारतीय प्लेयर्स के नाम शामिल
रोहित शर्मा- रोहित ने इस विश्वकप में अपनी विस्फोटक पारी से सबका दिल जीता है। मुकाबलों में उनकी बैटिंग के चलते ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई। भारतीय कप्तान ने 156.7 की स्ट्राइक रेट से स्कोर करते हुए, टूर्नामेंट में 257 रन बनाए, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा दूसरा सर्वाधिक रन है। 8 मैचों में तीन अर्द्धशतक के साथ, रोहित ने शानदार स्ट्राइक-रेट बनाए रखते हुए निरंतरता भी दिखाई। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सुपर आठ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया, जब उन्होंने केवल 41 गेंदों में 92 रन की धमाकेदार पारी खेली. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने एक बार फिर 39 गेंदों पर 57 रन बनाकर भारत को हावी होने का मौका दिया.
सूर्यकुमार यादव- सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी के लिहाज से कठिन विकेटों पर मध्य क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम को मुश्किल हालातों से निकालते हुए 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और फिर फाइनल में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ कैच लपक कर भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 135.37 की स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में कुल 199 रन बनाए।
हार्दिक पंड्या- हार्दिक पंड्या ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और जब टीम को उनकी जरूरत थी तब गेंद से भी सफलता दिलाई। लेकिन उनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान फाइनल में आया, जब उन्होंने आक्रामक हेनरिक क्लासेन को ऑफ-स्टंप के बाहर धीमी गेंद से आउट किया। हार्दिक ने फाइनल में शानदार अंतिम ओवर डालकर भारत को खिताबी जीत दिलाई। फाइनल तक के सफर में उन्होंने निचले क्रम में आकर लगातार चार मैचों में 20 से अधिक रन बनाए, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक भी शामिल था। हार्दिक ने टूर्नामेंट में 151.57 की स्ट्राइक-रेट से 144 रन बनाए और 7.64 की इकॉनमी से 11 विकेट भी चटकाए।
अक्षर पटेल- अक्षर पटेल ने पूरे टी20 विश्वकप में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। विभिन्न भूमिकाओं में ढलने और प्रभावशाली प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता भारत की खिताब जीतने की दौड़ में महत्वपूर्ण साबित हुई। फाइनल में, उन्होंने काउंटर अटैक करते हुए शानदार 47 रन बनाए, जिससे विराट कोहली को टिकने और बड़ी पारी खेलने में मदद मिली। अक्षर ने टूर्नामेंट में 139.39 की स्ट्राइक-रेट से 92 रन बनाए और 7.86 की इकॉनमी से 9 विकेट भी चटकाए।
जसप्रीत बुमराह- जसप्रीत बुमराह हमेशा की तरह भारत के तुरुप के इक्के साबित हुए। उन्होंने अपनी किफायती और कसी हुई गेंदों से विरोधियों को शांत रखा और विकेट चटकाने में अपना अहम योगदान दिया। विश्वकप में बुमराह ने 15 विकेट लिए। उनकी 4.17 की इकॉनमी रेट T-20 विश्वकप के किसी भी संस्करण में किसी भी गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ है।
अर्शदीप सिंह- अर्शदीप सिंह आठ मैचों में 17 विकेट के साथ टूर्नामेंट में फजलहक फारूकी के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए एकदम सही जोड़ीदार साबित हुआ। इन दोनों ने अपने शुरुआती पावरप्ले स्पेल में जमकर जलवा बिखेरा। फाइनल में, अर्शदीप ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने मैच में एक महत्वपूर्ण समय पर क्विंटन डी कॉक का बड़ा विकेट लिया और फिर शानदार 19वां ओवर फेंका, जिसमें केवल चार रन दिए।