भारत ने इतिहास रचते हुए T-20 वर्ल्डकप 2024 का खिताब जीत लिया है। बारबाडोस के मैदान पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात देते हुए लंबे समय से चले आ रहे ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। इससे पहले टीम इंडिया ने 1983, 2011 में ODI वर्ल्डकप कप और 2007 में T-20 विश्वकप जीता था। इस हिसाब से टीम इंडिया ने 13 साल बाद बड़ी ट्रॉफी हासिल कर सभी भारतीयों के चेहरों पर खुशी ला दी।
भारत की इस जीत में जहां विराट कोहली की पारी यादगार रही तो वहीं सूर्य कुमार यादव का एक कैच सदियों तक याद रखा जाएगा। कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। एक समय टीम इंडिया ने पहले 6 ओवर्स में ही रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे, फिर यहां से कोहली ने एक छोर पर पारी को संभालने के साथ बड़े स्कोर की तरफ ले जाने की जिम्मेदारी को निभाया। कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कोहली को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
जसप्रीत बुमराह ने कराई वापसी
साउथ अफ्रीका की टीम ने एक समय इस मुकाबले में टारगेट का पीछा करते हुए 15 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे। ऐसे में उनको आखिरी 5 ओवर्स में जीत के लिए सिर्फ 30 रनों की दरकार थी। भारतीय टीम की तरफ से पारी के 16वें ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह ने संभाला और सिर्फ 4 रन दिए। इसके बाद बुमराह ने पारी का 18वां ओवर फेंका। इसमें उन्होंने सिर्फ 2 रन देने के साथ मार्को यानसन का विकेट हासिल किया और मैच में पूरी तरह फिर से टीम इंडिया की वापसी करा दी।
फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 176 रन बनाए थे, जवाब में अफ्रीकी पारी 169 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही। एक समय इस मैच में टारगेट का पीछा कर अफ्रीकी टीम की जीत पक्की दिख रही थी, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी कराते हुए भारत की झोली में जीत डाल दी। खिलाड़ियों ने अपने हौसले को बरकरार रखते हुए अंत में मुकाबले को अपने नाम करने में सफलता पाई।