Lucknow News- उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए योगी सरकार अयोध्या, वाराणसी व गोरखपुर में ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर रूफटॉप सोलर योजना’ के लिए जागरुकता अभियान को बढ़ावा दे रही है। जल्द ही बड़े स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान इन्टीग्रेटेड मार्केटिंग कम्यूनिकेशंस मॉड्यूल पर आधारित होगा। इस अभियान की शुरुआत 2 करोड़ रुपए से की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी में बीजेपी की हार की समीक्षा रिपोर्ट तैयार, संविधान का मुद्दा बनी बड़ी वजह
2 करोड़ रुपए से होगी अभियान की शुरुआत
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया, कि इस कार्य को पूर्ण करने के लिए सीएम योगी के विजन अनुसार कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके अन्तर्गत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा अभिकरण ने कार्य शुरु कर दिया है। दो महीने चलने वाले वृहद अभियान के संचालन के लिए 2 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी।
विभिन्न तरीकों से किया जाएगा जागरुक
बताते चलें, कि यूपीनेडा जन जागरुकता बढ़ाकर प्रदेश के प्रमुख शहरों अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर में प्रधानमंत्री सूर्य घर रूफटॉप सोलर योजना के अंतर्गत लाभान्वितों की संख्या में तेजी लाना चाहती है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए तथा जनता तक पहुंच बढ़ाने के लिए आईएमसी गतिविधियों को बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा। इसमें बैनर प्रदर्शित करना, रणनीतिक स्थानों पर बिल-बोर्ड लगाना, बूथ कैंप लगाना, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और गतिविधियों के साथ-साथ जानकारी वितरण करना जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- शुक्रवार से लापता सुभासपा विधायक बेदी राम शनिवार को दिखे, बोले- ‘ओपी राजभर किससे मिलने गए मुझे जानकारी नहीं!’
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया, कि चैंबर ऑफ कॉमर्स, बार एसोसिएशन, रेड क्रॉस व सीए सोसाइटीज में कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुकता फैलाई जाएगी। वहीं, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, अयोध्या यूनिवर्सिटी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी तथा अन्य प्रसिद्ध कॉलेजों व स्कूलों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। वहीं, अयोध्या में तीन, गोरखपुर में चार तथा वाराणसी में सोलर एनर्जी इनेबल्ड मोबाइल व्हीकल (सूर्य रथ) को शहर के प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा। जिसके जरिए केंद्र व राज्य की सौर व अन्य स्वच्छ ऊर्जाओं को बढ़ावा देने वाली योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया जाएगा।