सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के जोखिम और कठिनाई भत्ते में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। NDRF के पर्वतारोहण अभियान विजय के ध्वजारोहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ये जानकारी दी। अमित शाह ने कहा कि सरकार ने NDRF के जोखिम और कठिनाई भत्ते को उनके मूल वेतन के 40 फीसदी की दर से बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें- राजधानी दिल्ली में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
केंद्रीय गृहमंत्री ने NDRF को दी बधाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि लंबे समय से NDRF कर्मियों के लिए जोखिम और कठिनाई भत्ता बढ़ाने की मांग की जा रही थी। भारत सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब 40 प्रतिशत की दर से जोखिम और कठिनाई भत्ता दिया जाएगा। ये सभी 16,000 NDRF बचाव कर्मियों के लिए खुशी की बात है।
अमित शाह ने ये भी कहा कि सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और सीआईएसएफ जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में भागीदारी के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने ये भी तय किया है कि हमारे सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) की एक टीम,, सभी आउटडोर और इनडोर खेलों में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इसका रोडमैप तैयार हो गया है और कुछ ही समय में हम इसे आगे बढ़ाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने NDRF की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपदाओं के समय पूरा देश और दुनिया इन पर निर्भर रहती है। उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जब भी कोई आपदा आती है, तो लोग NDRF की तरफ देखते हैं। परिस्थिति कितनी भी विपरीत क्यों न हो, अगर NDRF की वर्दी में कोई जवान वहां खड़ा हो, तो आपदा में फंसे लोगों का मनोबल कई गुना बढ़ जाता है।
अमित शाह ने NDRF को उनके सफल ‘पर्वतारोहण’ अभियान विजय के लिए बधाई दी। इस खास मौके पर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, NDRF के महानिदेशक पीयूष आनंद, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य राजेंद्र सिंह और गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल भी मौजूद रहे।