ICC T-20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के लिए काशी के लोगों ने यज्ञ किया। वाराणसी के खेल प्रेमियों ने भारतीय टीम के लिए दारा नगर स्थित महामृत्युंजय मंदिर जाकर विशेष पूजा अनुष्ठान किया।
ये भी पढ़ें- यूपी में बीजेपी की हार की समीक्षा रिपोर्ट तैयार, संविधान का मुद्दा बनी बड़ी वजह
ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में हवन यज्ञ से मृत्यु पर भी विजय मिलती है। यहां पूजा-अर्चना करने से सभी कार्य आसानी से बन जाते हैं। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि मंदिर में होने वाले इस यज्ञ का सीधा लाभ उन खिलाड़ियों को मिलेगा, जो वर्ल्डकप में अभी तक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। प्रशंसकों का दावा है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतकर लाएगी।
बता दें कि आज शनिवार को T-20 वर्ल्डकप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर धर्म नगरी काशी के युवाओं और खेल प्रमियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई पड़ रहा है। लोग भारत की जीत के लिए मंदिरों में सुबह से ही विशेष पूजन कर रहे हैं।
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच महामुकाबला
ICC T-20 वर्ल्डकप 2024 में आज शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल की जंग देखने को मिलेगी। भारत 2007 के T-20 वर्ल्डकप जीतने के बाद से अबतक कोई भी T-20 विश्वकप नहीं जीत पाया है। उसे सेमीफाइनल और फाइनल में कई बार हार का सामना करना पड़ा है। अब एक बार फिर भारत के ऊपर T-20 वर्ल्डकप 2024 का खिताब अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इनके अलावा रिषभ पंत भी अच्छा योगदान दे सकते हैं। वहीं गेंदबाजी में बुमराह, अर्शदीप, कुलदीप और अक्षर साउथ अफ्रीकन टीम को समेटने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
उधर, इस महामुकाबले के पहले बारबाडोस में बारिश खलनायक की भूमिका निभा सकती है। बारिश के चलते मैच शुरू होने में देरी हो सकती है।