नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC-NET परीक्षा को लेकर नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। बीते 18 जून को रद्द हुई इस परीक्षा को अब फिर से आयोजित किया जा रहा है। NTA ने शुक्रवार को परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि UGC-NET की परीक्षाएं 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षा अब कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। जबकि पहले पेन द्वारा लिखित परीक्षा दी जाती थी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार, नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को होगी। वहीं, संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा 25 से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। साथ ही अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) 2024 पहले से निर्धारित 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी। जबकि 18 जून को रद्द हुई UGC-NET की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक संपन्न होंगी। के बीच संपन्न होंगी
यह भी पढ़ें: NEET विवाद के बीच NTA ने रद्द की UGC-NET 2024 परीक्षा, CBI को सौंपी जांच!
बता दें कि इन दिनों पेपर लीक का मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। नीट पेपर लीक मामले के चलते देश भर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, नीट पेपर लीक के ही बीच अचानक UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जिसके चलते छात्रों के बीच आक्रोश और बढता जा रहा था। हालांकि अब NTA ने UGC-NET परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते इसकी तैयारी करने वाले छात्रों ने कुछ राहत जरूर मिली है।