लोकसभा चुनाव में यूपी से झटका लगने के बाद भाजपा अब कारणों को तलाशने में जुट गई है, ताकि फिर से यूपी में पार्टी की स्थिति को मजबूती प्रदान की जा सके। इस क्रम में लखनऊ में आगामी 14 जुलाई को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। कानपुर रोड स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में होने वाली इस बैठक का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियां शुरू कराने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, सीएम योगी बोले- परिश्रम का कोई विकल्प नहीं
करीब 3 हजार लोगों के बैठने को होगी व्यवस्था
प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों के पदाधिकारियों की पूरी टीम, क्षेत्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही सभी मोर्चा व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। इनके अलावा पार्टी के सभी वर्तमान और पूर्व सांसद व विधायकों के अलावा पूर्व व वर्तमान महापौर समेत नगरपालिका अध्यक्ष भी शामिल होंगे। बैठक स्थल पर करीब तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर होगा चिंतन
दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। भाजपा नए सिरे से आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटी हुई है। इसके लिए इस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। प्रदेश कार्यसमिति से पहले नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश कार्यसमिति में लोकसभा चुनाव की समीक्षा के साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर भी चिंतन होगा।