NEET पेपर लीक मामले में CBI ने शनिवार को गुजरात में 7 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। जिन शहरों में ये छापा मारा गया है, उनमें आणंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा हैं।
ये भी पढ़ें- सहारनपुर: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर फतेहयाब गिरफ्तार, 12 से ज्यादा मामलों में है आरोपी
इससे पहले CBI ने शुक्रवार 28 जून को झारखंड के हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया है। CBI को शक है कि इन्हीं लोगों ने NEET और UGC-NET का पेपर लीक किया है। इन तीनों से लंबी पूछताछ की गई है और अब उन्हें स्पॉट पर ले जाकर सबूत पुख्ता किए जाएंगे। इसके बाद तीनों को पटना ले जाया जाएगा। बता दें कि CBI ने अब तक इस केस में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें झारखंड के 3 और बिहार के 2 लोग हैं।
ओएसिस स्कूल से ही UGC-NET पेपर लीक का भी शक
जांच एजेंसी ने UGC-NET पेपर लीक के शक में स्कूल के वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम का एक मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त किया है। इम्तियाज आलम एग्जाम के सेंटर सुपरिंटेंडेंट थे।
आरोपियों से पूछताछ कर रही CBI की टीम
पिछले तीन दिनों से CBI की टीम प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल समेत अन्य से पूछताछ कर रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि NEET के डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर होने के नाते एहसान उल हक का पेपर वितरण से लेकर परीक्षा संबंधी अन्य व्यवस्था पर काफी नियंत्रण था।पेपर का लिफाफा नीचे से कटा होने और इनके रखे जाने वाले बक्से में छेड़छाड़ दिखने के बावजूद प्रिंसिपल द्वारा शिकायत नहीं किए जाने से भी संदेह पैदा हुआ। टीम ने उस रूट का भी मुआयना किया, जिस रास्ते से ट्रक के माध्यम से NEET पेपर से भरा बक्सा रांची से हजारीबाग पहुंचाया गया।
CBI टीम प्रश्नपत्रों के पैकेट, बक्सा, संदिग्धों के मोबाइल फोन, बैंक व स्कूल के सीसीटीवी फुटेज, लैपटाप व अन्य उपकरण साक्ष्य के तौर पर साथ लेकर पटना गई है।