लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ जाने से सेना के 5 जवानों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। बता दें ये हादसा वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास हुआ है।
दरअसल शुक्रवार को दौलत बेग ओल्डी में टैंक अभ्यास चल रहा था। LAC के पास टी-72 टैंकों के नदी पार करने का अभ्यास चल रहा था। इस दौरान जब एक टैंक नदी को पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक नदी की धारा तेज हो गई और टैंक उसमें बह गया। बताया जा रहा है कि इस टैंक में 5 जवान सवार थे। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ये घटना सुबह 3 बजे की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- J&K: अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था, नुनवान बेस कैंप से निकले शिवभक्त