ICC T-20 वर्ल्डकप 2024 में आज शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल की जंग देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला ब्रिजटाउन में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीकी टीम पर नजर डालें तो वो बड़े मंच पर आकर हमेशा चोक करते रहे हैं, इसलिए उन्हें चोकर्स का टैग मिला हुआ है। वहीं भारत 2007 के T-20 वर्ल्डकप जीतने के बाद से अबतक कोई भी T-20 विश्वकप नहीं जीत पाया है। उसे सेमीफाइनल और फाइनल में कई बार हार का सामना करना पड़ा है। अब एक बार फिर भारत के ऊपर T-20 वर्ल्डकप 2024 का खिताब अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इनके अलावा रिषभ पंत भी अच्छा योगदान दे सकते हैं। वहीं गेंदबाजी में बुमराह, अर्शदीप, कुलदीप और अक्षर साउथ अफ्रीकन टीम को समेटने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- T-20 वर्ल्डकप 2024: फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से दी मात
इस T-20 वर्ल्डकप में अजेय रही हैं दोनों टीमें
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें मौजूदा T-20 वर्ल्डकप में एक भी मैच नहीं हारी हैं। दोनों टीमें अब तक खेले गए सभी 8 मैचों को जीतकर फाइनल में पहुंची हैं। T-20 वर्ल्डकप के इतिहास पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा अफ्रीका के मुकाबले कुछ मजबूत जरूर नजर आता है। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फटाफट क्रिकेट के विश्वकप में कुल 6 मैच खेले हैं। इस दौरान भारत ने 4 और साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है।
T-20 में भारतीय टीम का दबदबा
वहीं दोनों टीमों ने अबतक कुल 26 T-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान भारत ने 14 और साउथ अफ्रीका ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है। एक मैच बेनीजा रहा था।
ब्रिजटाउन में बारिश की है संभावना
ब्रिजटाउन के मौसम की बात करें तो शनिवार को मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालंकि इस मैच के लिए रविवार यानि 30 जून को रिज़र्व-डे के तौर पर रखा गया है।