Varanasi News– उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर वाराणसी स्थित सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के अध्यक्ष छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो हरिशंकर पाण्डेय को बनाया गया है। कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने बताया, कि यह विश्वविद्यालय भारतीय ज्ञान परम्परा और भारतीय संस्कृति का केंद्र है। यहां पर सभी विद्यार्थियों में आपस में स्नेह और सहयोग की भावना होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- 30 सितंबर तक बंद रहेगा कार्बेट पार्क का फोटो जोन, भारी बारिश की चेतावनी के चलते लिया गया निर्णय
उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले स्थित सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में आपस में स्नेह और सहयोग की भावना को बनाए रखने के लिए एंटी रैगिंग कमेटी का गठन किया गया है। प्रो हरिशंकर पाण्डेय को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कमेटी में विनयाधिकारी प्रो दिनेश कुमार गर्ग, समन्वयक प्रो राघवेन्द्र दूबे, मुख्य प्रतिपालक डॉ विजय कुमार शर्मा, सहायक आचार्य शिक्षाशास्त्र डॉ विशाखा शुक्ला, एन.सी.सी. अधिकारी डॉ विजेन्द्र कुमार आर्य को सदस्य बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- कानपुर में नाबालिग को बंधक बनाकर 5 दिनों तक 2 युवकों ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने 40 दिन बाद लिखी FIR
कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने बताया, कि यह विश्वविद्यालय भारतीय ज्ञान परम्परा और भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का अति प्राचीन केंद्र है। सभी विद्यार्थियों में प्रत्येक नवीन विद्यार्थियों के प्रति स्नेह और उचित मार्गदर्शन का संदेश भी यहीं से प्राप्त होता है। इस परिसर में अपने कनिष्ठ विद्यार्थियों के प्रति स्नेह और मार्गदर्शन का भाव रखा जाता है। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में एंटी रैंगिग कमेटी का गठन इसी उद्देश्य से किया गया है।