लखनऊ: पेपर लीक मामले में सुभासपा विधायक बेदी राम जांच एजेंसियों की रडार पर हैं। फिलहाल विधायक का कुछ पता नहीं चल रहा है और यूपी एसटीएफ सहित अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारी उनकी तलाश में हैं। कहा जा रहा है कि अपने विधायक की पैरवी में आज शुक्रवार को ओमप्रकाश राजभर सीएम योगी से मिलने लोकभवन पहुंचे थे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री से भेंट की।
सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट करने के बाद मंत्री ओपी राजभर दिल्ली रवाना हो गए हैं। कहा जा रहा है कि यहां वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट से अनुसार, ओपी राजभर लगातार अपने विधायक बेदी राम की पैरवी में लगे हैं। इसी क्रम में पहले उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, अब वह दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से भेंट करेंगे।
बता दें कि विधायक बेदी राम को गाजीपुर पुलिस व यूपी एसटीएफ व अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारी खोज रहे हैं। खबरें आ रही हैं कि कुछ घंटों से बेदी राम का कुछ पता नहीं चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर से बेदी राम लगातार संपर्क कर रहे हैं। जिसके बाद अपने विधायक के दबाव में आकर ओमप्रकाश राजभर पैरवी के लिए सीएम योगी से मिलने पहुंचे थे।
चूंकि बेदी राम का नाम सुभासपा के साथ जुड़ा है। यही कारण है कि सुभासपा पदाधिकारी मीडिया से बचते हुए दिख रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर से भी जब पत्रकारों ने बेदी राम को लेकर सवाल किया था, तब उन्होंने चुप्पी साधते हुए कहा था कि जो पूछना है वह बेदी राम से ही पूछिए।
यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं पर्चा लीक मामले में फंसे ओपी राजभर के विधायक बेदी राम? 3 राज्यों में दर्ज हैं मामले!
बेदी राम के खिलाफ 3 राज्यों में दर्ज हैं मामले
बता दें कि सुभासपा विधायक बेदी राम के खिलाफ 3 राज्यों में मुकदमा दर्ज हैं। उनके खिलाफ यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान में 8 मामले दर्ज हैं। यह मामले पेपर लीक से जुड़े हुए हैं।