Shravasti News- उत्तर प्रदेश राज्य के श्रावस्ती जिले में फर्जी दस्तावेज पर सालों से नौकरी कर रहे 5 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। बीएसए का कहना है, कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ये लोग नौकरी कर रहे थे। इन सभी शिक्षकों से वेतन की रिकवरी की जाएगी। साथ ही मुकदमा करने के आदेश भी दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़े- कानपुर में नाबालिग को बंधक बनाकर 5 दिनों तक 2 युवकों ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने 40 दिन बाद लिखी FIR
यूपी के श्रावस्ती जिले में फर्जी दस्तावेज के आधार पर सालों से नौकरी कर रहे 5 शिक्षकों को चिंहित किया गया है। इनमें से चार प्रधान शिक्षक हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह ने बताया, कि सिरसिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बगही में कार्यरत प्रधानाध्यापक अरुण कुमार फर्जी मार्कशीट व दस्तावेज के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे थे। शिकायत पर उनके अभिलेखों की जांच कराई गई, जांच में पुष्टि के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- सपा सांसद के संसद से सेंगोल को हटाने वाली मांग पर भड़कीं मायावती, दे डाली बड़ी नसीहत!
इसके अलावा इन शिक्षकों को किया गया बर्खास्त
गिलौला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिपरी में कार्यरत प्रधान शिक्षिका रीता देवी।
हरिहरपुररानी के प्राथमिक विद्यालय असई पुरवा में कार्यरत प्रधान शिक्षक सुभाष चंद्र।
गिलौला के प्राथमिक विद्यालय परेवपुर में कार्यरत प्रधान शिक्षिका चंद्रप्रभा त्रिपाठी।
जमुनहा के अगला प्राथमिक विद्यालय हरदत्त नगर गिरंट में कार्यरत सहायक अध्यापक रामनवल।
जांच शुरु होने के बाद से फरार चल रहे थे सभी शिक्षक
बीएसए ने बताया, कि इन सभी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तथा सभी से तैनाती से अब तक भुगतान हुए वेतन की रिकवरी होगी। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन्होंने बताया कि फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी करने के आरोप की जांच शुरु होने के बाद से सभी प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक विद्यालय से फरार थे।