ICC T-20 वर्ल्डकप में आज गुरुवार को बेहद अहम मुकाबला होने जा रहा है। सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम,, इंग्लैंड से भिड़ेगी। दोनों टीमें फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए जीतने का भरसक प्रयास करेंगी।
ये भी पढ़ें- T-20 वर्ल्डकप 2024: फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका, सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया
29 जून को होगा फाइनल मुकाबला
2024 T-20 वर्ल्डकप के सुपर-8 के महत्वपूर्ण मुकाबले में कंगारुओं को पटखनी देने के बाद भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में अंग्रेजों से पुराना हिसाब चुकता करने गुयाना के मैदान पर उतरेगी। वहीं इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। अगर इस मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड को हराती है तो 29 जून को उसकी टक्कर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगी।
इस T-20 वर्ल्डकप में अबतक भारतीय टीम कोई मैच नहीं हारी
बता दें कि इस T-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम अपना कोई भी मुकाबला नहीं हारी है। वहीं इंग्लैंड की टीम 2 मैच हारी है। भारतीय टीम ने अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर किया है, जबकि इंग्लैंड टीम ने अमेरिका को हराया है। ऐसे में भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई रहने वाला है।
वहीं भारत और इंग्लैंड की टीमें T-20 वर्ल्डकप के इतिहास में अबतक चार बार एक दूसरे से भिड़ी हैं। इस दौरान दो मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं दो मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है। ऐसे में आज भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
गुयाना में बारिश के आसार
गुयाना में आज बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला रद्द भी हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार मैच शुरू होने से एक घंटा पहले बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है। वहीं मैच शुरू होने के समय 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है। अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो फिर ICC नियमों के हिसाब से टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।